”किसान विकास पत्र योजना 2023-24: 115 महीने में पैसे होंगे डबल (Kisan Vikas Patra Yojana in Hindi)”

किसान विकास पत्र योजना 2023-24,Kisan Vikas Patra Scheme – ”किसान विकास पत्र योजना, interest rate, Features, Benefits, पोस्ट ऑफिस, क्या है, विवरण, जानकारी, ब्याज दर, कैलकुलेटर, राशि, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, स्टेटस (Kisan Vikas Patra Yojana in Hindi) (Post Office, Kya hai, Detail, Interest Rate, Calculator, Amount, Benefit, Beneficiary, Eligibility, Documents, Online Apply, Form, Official Website, Helpline Number, Status)

''किसान विकास पत्र योजना

 

अगर आप लंबी अवधि में पैसा निवेश कर मैच्योरिटी पर डबल पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ‘किसान विकास पत्र योजना/ Kisan Vikas Patra Yojana  में निवेश कर सकते है। इस योजना में केवल 115 महीने में पैसे डबल हो जाएंगे। ‘किसान विकास पत्र योजना ‘2023-24 ऐसी योजना है, जिसमें आपके पैसे डूबने की संभावना नहीं होती है। सरकार इस स्कीम में निवेश की राशि पर सात फीसदी से अधिक का ब्याज ऑफर कर रही है।  पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है।  सरकार इस योजना की देखरेख करती है। इस प्रकार से यह सरकार समर्थित योजना है। what is Kisan Vikas Patra Scheme maturity period,चलिए इस पेज पर जानकारी प्राप्त करते हैं कि किसान विकास पत्र योजना क्या है और किसान विकास पत्र योजना में आवेदन कैसे करें।

Table of Contents

Kisan Vikas Patra Yojana 2023

Table of Contents

योजना का नामकिसान विकास पत्र योजना
इन्वेस्टमेंट कहाँ  करेपोस्ट ऑफिस, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
साल2023
समय अवधि115 Month
INTEREST RATE7.5% (COMPOUNDED ANNUALLY)
निवेश राशिन्यूनतम -1000, अधिकतम – NO LIMIT
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यबचत पर अच्छा रिटर्न देना
आधिकारिक वेबसाइटindiapost.gov.in
हेल्पलाइन नंबर1800 266 6868

 

”किसान विकास पत्र योजना 2023 क्या है?/What is Kisan Vikas Patra Scheme”

किसान विकास पत्र योजना”, भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश योजना है। किसान विकास पत्र योजना देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है। इस योजना के माध्यम से देश में बचत को बढ़ावा दिया जाता है। खास तौर पर योजना सरकार ने किसानों के लिए शुरू की हुई है। किसान विकास पत्र योजना  में एक बार इन्वेस्टमेंट करने पर आपका पैसा निश्चित साल में डबल हो जाता है। किसानों के अलावा यदि कोई व्यक्ति योजना की पात्रता को पूरा करता है तो वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। योजना में अपना अकाउंट आप किसी भी पोस्ट ऑफिस की ब्रांच से या सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक से ओपन करवा सकते हैं। इस योजना में आप एक तय अवधि के अंदर अपना पैसा दोगुना कर सकते है।  वहीं जनवरी 2023 में सरकार ने किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी की अवधि 123 महीने से घटाकर 120 महीने कर दिया था । अब इसे और घटाकर 115 महीने कर दिया गया है।  यानी किसान विकास पत्र में निवेश की राशि 115 महीने में डबल हो जाएगी ।

 किसान विकास पत्र योजना में इन्वेस्टमेंट करने की  राशि

इस योजना में कम से कम इन्वेस्टमेंट ₹1000 का है एवं 100 के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है।  किसान विकास पत्र योजना में यदि आप 50000 से अधिक इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको पैन (PAN – Permanent Account  Number) कार्ड जमा करने की आवश्यकता होगी। वही 10 लाख डिपॉजिट मनी जमा करने के लिए आपको इनकम टैक्स प्रूफ जैसे की सैलरी स्लिप ( सरकारी कर्मचारियों), ITR दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि को जमा करने की आवश्यकता हो सकती है। सबसे महत्वपूर्ण यह  है कि योजना के तहत एक व्यक्ति कितने भी खाते खुलवा सकता है। इसमें किसानों को सिंगल और जॉइंट अकाउंट को खोलने का भी विकल्प मिलता है।

Kisan Vikas Patra Yojana Interest Rate 2023  and Calculator

किसान विकास पत्र योजना में यदि आप निवेश करते हैं तो आपको 7.5% की ब्याज दर से पैसा वापस मिलता है. यदि अपने इस योजना के तहत पैसे निवेश किये हैं तो आपके 115 महीने में पैसे डबल हो जाते हैं। वैसे किसान विकास पत्र योजना (KVP) पर लागू ब्याज दर वित्त मंत्रालय द्वारा की गई घोषणाओं के आधार पर समय-समय पर बदल सकती है। पिछले कुछ वर्षों में किसान विकास पत्र योजना द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें निम्नलिखित हैं। विस्तार से जानने   के लिए इससे सम्बंधित टेबल का अध्ययन करें।

अवधिब्याज़ दरें 
Q2 FY 2023-247.5%
Q1 FY 2023-247.5%
Q4 FY 2022-237.2%
Q3 FY 2022-237.0%
Q2 FY 2022-236.9%
Q1 FY 2022-236.9%
Q4 FY 2021-226.9%
Q3 FY 2021-226.9%
Q2 FY 2021-226.9%
Q1  FY 2021-226.9%
Q4 FY 2020-216.9%
Q3 FY 2020-216.9%
Q2 FY 2020-216.9%
Q1 FY 2020-216.9%
Q4 FY 2019-207.6%
Q2 FY 2019–207.6%
Q1 FY 2019–207.7%
Q4 FY 2018-197.7%
Q3 FY 2018-197.7%
Q2 FY 2018-197.3%
Q1 FY 2018-197.3%

 

किसान विकास पत्र (KVP) योजना का उद्देश्य

किसान विकास पत्र योजना’ का उद्देश्य भारत में किसानों एवं जरुरतमंद नागरिको को जो अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते है और उन्हें अंदेशा  रहता है कि, वे अपनी जमा पूंजी कहाँ पर इन्वेस्ट करे या ऐसी किस योजना में पैसा लगाए जो की सुरक्षित रहे एवं अच्छा रिटर्न  मिल सके। इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा काफी साल पहले से ही किसान विकास पत्र नाम की योजना को पूरे देश में शुरू किया गया है,और अभी भी योजना का संचालन किया जा रहा है। कुल मिलाकर, किसान विकास पत्र योजना के माध्यम से सरकार ने देश के जरूरतमंद नागरिको को जो की सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करना चाहते है उनकी  आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए एक समर्थन प्रणाली प्रदान करने का प्रयास किया है।

किसान विकास पत्र योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • यह निवेश का एक लोकप्रिय साधन है जो कम जोखिम वाला और निश्चित रिटर्न की गारंटी देता है।
  • किसान विकास पत्र बचत योजनाओं की ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती हैं और प्रत्येक 3 महीने में इसमें परिवर्तन हो सकता है।
  • विकास पत्र योजना में 10 साल से अधिक की उम्र का बच्चा भी इन्वेस्टमेंट कर सकता है।
  • योजना को गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा सपोर्ट दिया गया है। इसलिए यहां पर पैसा डूबने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।
  • कम से कम ₹1000 से योजना में इन्वेस्टमेंट करना शुरू किया जा सकता है।
  • किसान विकास पत्र आपको लगभग 10 वर्षों तक निवेश करने की अनुमति देता है और आपके पैसे को दोगुना करता है।
  • योजना की समाप्ति पर आपको जो पैसा प्राप्त होगा वह सर्टिफिकेट पर होगा।
  • किसान विकास पत्र का प्रीमैच्योर विड्रॉल
  • किसान विकास पत्र को खरीदने के 2 साल और 6 महीने बाद ही इसका प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है। हालांकि इस पर कुछ शर्तें लागू होती हैं, जो कि इस प्रकार हैं:
  • KVP होल्डर या जॉइंट अकाउंट के मामले में सभी अकाउंट होल्डर की मृत्यु के मामले में प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है।
  • राजपत्र अधिकारी के मामले में गिरवीदार द्वारा जब्त किए जाने पर।
  • न्यायालय के आदेश पर।
  • किसान विकास पत्र की खरीदारी करने के 2 साल 6 महीने के बाद आप Premature withdrawal (निकासी) कर सकते हैं।
  • योजना के अकाउंट को सरलता से एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में, एक बैंक से दूसरे बैंक में और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • आप किसान विकास पत्र योजना के अकाउंट में नॉमिनी को भी शामिल करवा सकते हैं।
  • किसान विकास पत्र योजना में यदि आप निवेश करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 80C के अंतर्गत लगभग 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है।
  • इसी के साथ ही इस योजना में निवेश करने पर आपको सुरक्षा के साथ – साथ गारंटी भी मिलती है।

‘किसान विकास पत्र योजना’ के लिए आवश्यक पात्रता (Eligibility)

किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित है:

  • किसान विकास पत्र योजना में आवेदन करने के लिए,आवेदक को भारत का वयस्क निवासी होना चाहिए।
  • नाबालिग/मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से माता-पिता /अभिभावक निवेश कर सकते हैं।
  • अनिवासी भारतीय (NRI) योजना के लिए पत्र नहीं है।

‘किसान विकास पत्र योजना’ के लिए आवश्यक दस्तावेज (ESSENTIAL DOCUMENTS FOR KVP SCHEME)

किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट लेने के लिए आपके पास इन मूल दस्तावेज़ो  के साथ–साथ इनकी कॉपी भी होनी चाहिए :

  1.    आधार कार्ड (UIDAI )
  2.    पैन कार्ड (PAN CARD )
  3.    मतदाता पहचान पत्र
  4.    ड्राइविंग लाइसेंस
  5.    पासपोर्ट
  6.    किसान विकास पत्र के लिए आवेदन पत्र
  7.    एड्रेस प्रूफ
  8.    DOB प्रूफ
  9.    मोबाइल नंबर
  10.    ईमेल आईडी

 

‘किसान विकास पत्र योजना’ की आधिकारिक वेबसाइट (OFFICIAL WEBSITE OF KVP)

किसान विकास पत्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट  ”इंडिया पोस्ट”है। इस वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

HOW TO APPLY IN ‘KISAN VIKAS PATRA’ SCHEME

  • ‘किसान विकास पत्र’ योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में जाना है अथवा सार्वजनिक बैंक की ब्रांच में जाना है।
  • पोस्ट ऑफिस या बैंक की ब्रांच में जाने के बाद आपको वहां पर उपलब्ध कर्मचारी से किसान विकास पत्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी विवरण आपको दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, उन सभी जानकारी को वहां पर दर्ज कर देना है।
  • कटिंग और पुनर्लेखन से बचें।
  • सभी जानकारी को भर लेने के बाद आपको किसान विकास पत्र योजना में निश्चित जगह में पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो को चिपका देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अंगूठे का निशान लगाना है या दस्तखत (Signature) करना है।
  • अब दस्तावेज की फोटोकॉपी को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • इसके बाद जहां से आपने एप्लीकेशन फॉर्म को हासिल किया था, वहीं पर इसे ले जाकर  जमा कर दे।
  • इस प्रकार से किसान विकास पत्र योजना में आवेदन किया जा सकता है।

किसान विकास पत्र योजना हेल्पलाइन नंबर (HELPLINE NO.)

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।
योजना का हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि योजना के बारे में अधिक जानकारी घर बैठे आप प्राप्त कर सके या अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।    1800 266 6868

होमपेज (Home Page)यहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)यहां क्लिक करें

 

FAQ

Q :    पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र पर कितना ब्याज मिलता है?

Ans : इस योजना में सालाना ब्याज दर 7.5% है।

Q : किसान विकास पत्र योजना में पैसा कितने दिन दोगुना होता है?

Ans : किसान विकास पत्र योजना में पैसा 115 दिनों में डबल हो जाता है।

Q : किसान विकास पत्र कितने साल का होता है?

Ans : किसान विकास पत्र 10 साल के आसपास का होता है।

Q : किसान विकास पत्र में एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?

Ans : किसान विकास पत्र में एजेंट को एक पर्सेंट कमीशन मिलता है।

Q : कौन सी स्कीम पोस्ट ऑफिस में पैसा दोगुना करती है?

Ans : किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल करती है।

Q:  क्या सहकारी बैंकों / सहकारी समितियों को किसान विकास पत्र में निवेश करने की अनुमति है?

Ans : किसान विकास पत्र के नियम 6 के अनुसार, सहकारी बैंकों और सहकारी समितियों को इस योजना में निवेश करने की अनुमति नहीं है।

Qक्या किसान विकास पत्र अनिवासी भारतीयों द्वारा खरीदा जा सकता है?

Ans : NRI किसान विकास प्रमाण पत्र खरीदने के लिए योग्य नहीं हैं।

Qक्या किसान विकास पत्र पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है?

Ans : किसान विकास पत्र पर ब्याज हर फाइनेंशियल वर्ष के आधार पर टैक्सबल होते हैं और टैक्स को ‘अन्य स्रोतों से आय’ के रूप में लागू किया जाता है।

Leave a comment