”जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई)”2023:'(Pradhanmantri Janani Suraksha Yojna in Hindi)’

”जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई)” 2023:( Pradhanmantri Janani Suraksha Yojna in Hindi)

जननी सुरक्षा योजना 2023:( Pradhanmantri Janani Suraksha Yojna in Hindi), जेएसवाई,पूरा नाम, लाभार्थी, लाभ, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, स्टेटस (Pradhanmantri Janani Suraksha Yojna in Hindi) (Full Name, Beneficiary, Benefit, Online Apply, Registration, Form, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Status)

जननी सुरक्षा योजना'(Janani Suraksha Yojana-JSY) माताओं और नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने के लिये भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission-NHM) द्वारा चलाया जा रहा एक सुरक्षित मातृत्व हस्तक्षेप (safe motherhood intervention) है। जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक सुरक्षित मातृत्व हस्तक्षेप है। इसे गरीब गर्भवती महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। जेएसवाई एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जो डिलीवरी और डिलीवरी के बाद की देखभाल के साथ नकद सहायता को एकीकृत करती है। योजना ने मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) को सरकार और गर्भवती महिलाओं के बीच एक प्रभावी कड़ी के रूप में पहचाना है। यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में लागू की जा रही है, जिसमें कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों (एलपीएस) पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Table of Contents

‘प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना’ 2023/ Janani Suraksha Yojna

योजना का नामजननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) Janani Suraksha Yojna
शुभारम्भकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीगर्भवती महिलाएं
उद्देश्यगरीब गर्भवती महिलाओं को पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रसव के लिये प्रोत्साहित करना है.
श्रेणीकेंद्र सरकार योजना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.nhm.gov.in
हेल्पलाइन नंबर1800-11-6555.

 

‘जननी सुरक्षा योजना’ (जेएसवाई) क्या है ?

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 12 अप्रैल 2005 को शुरू की गई यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में लागू की जा रही है, जिसमें कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों (एलपीएस) (LPS -Low Performing States )पर विशेष ध्यान दिया गया है। जेएसवाई एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जो डिलीवरी और डिलीवरी के बाद की देखभाल के साथ नकद सहायता को एकीकृत करती है। ‘जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई )’का ने मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) को सरकार और गर्भवती महिलाओं के बीच एक प्रभावी कड़ी के रूप में पहचाना है। भारत जैसे विकासशील देश में हर साल पैदा होने के एक साल के अंदर भारत में 13 लाख से अधिक नवजात की मृत्यु हो जाती है ,सरकार की सोच यह है कि अगर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाय तो इससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। ‘Janani Suraksha Yojana’ के तहत गर्भवतियों की सारी जांच और बच्चे की डिलीवरी नि:शुल्क होती है। जो गर्भवती महिलाये आंगनवाड़ी या आशा के चिकित्सकों की सहायता से घर पर बच्चे को जन्म देती है । इन उम्मीदवारों 500 रुपये की राशि मिलेगी। जननी सुरक्षा योजना 2023 के तहत पंजीकरण कराने वाली सभी महिलाओं को कम से कम दो प्रसव-पूर्व जाँच, बिल्कुल मुफ्त दी जाएँगी।

‘जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई )’का उद्देश्य (OBJECTIVE OF JANANI SURAKSHA YOJNA)

  • जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओ की आर्थिक मदद करना।
  • योजना का उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं को पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रसव के लिये प्रोत्साहित करना है।
  • जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य बच्चों के जन्म के समय मां एवं नवजात मृत्यु दर को कम करना है ।
  • इस योजना के अंतर्गत जच्चा -बच्चा को सुरक्षा प्रदान करना।
  • इस योजना अंतर्गत जन्म देने के लिये किसी अस्पताल में पंजीकरण कराते हैं, तो गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिये भुगतान करने के लिये और एक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिये नकद सहायता दी जाती है।

‘जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई)’/PRADHAN MANTRI JANANI SURAKSHA YOJNA की विशेषताएं

  • JSY सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की गई है, लेकिन इस योजना का मुख्य लक्ष्य एल पी एस (लो परफार्मिंग स्टेट )करने वाले राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश (यू पी), उत्तराखंड,बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, झारखंड, एमपी, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़,असम का विकास करना है। इन राज्यों को कम प्रदर्शन वाले राज्य (एलपीएस) का नाम दिया गया है, शेष राज्यों को उच्च प्रदर्शन वाले राज्य (एचपीएस) का नाम दिया गया है।
  • JSY 2023 एक 100% केंद्र प्रायोजित योजना है और यह नकद सहायता को एकीकृत करता है ।
  • इस योजना ने ASHA को मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पहचान की है ।
  • जो गर्भवती महिलाये आंगनवाड़ी या आशा के चिकित्सकों की सहायता से घर पर बच्चे को जन्म देती है । इन उम्मीदवारों 500 रुपये की राशि मिलेगी।
  • बच्चे की नि:शुल्क डिलीवरी के बाद पांच साल तक जच्चा-बच्चा के टीकाकरण को लेकर उन्हें जानकारी भेजी जाती है और नि:शुल्क टीकाकरण किया जाता है|
  • जननी सुरक्षा योजना 2023 के तहत पंजीकरण कराने वाली सभी महिलाओं को कम से कम दो प्रसव-पूर्व जाँच, बिल्कुल मुफ्त दी जाएँगी। इसके अलावा, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी संबंधित सेवाओं के साथ डिलीवरी के बाद की अवधि में उनकी सहायता की जाएगी ।

‘जननी सुरक्षा योजना’से लाभ

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाये जो योजना के पात्र है को दो श्रेणी में विभाजित है जो की निम्नलिखित है –

शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र
जननी सुरक्षा योजना जेएसवाई के तहत नकद सहायता के लिए पात्रता नीचे दी गई है:

एलपीएससरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, जैसे उप केंद्र (एससी)/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)/प्रथम रेफरल इकाइयां (एफआरयू)/जिला या राज्य अस्पतालों के सामान्य वार्डों में प्रसव कराने वाली सभी गर्भवती महिलाएं
एचपीएससरकारी स्वास्थ्य केंद्र, जैसे एससी/पीएचसी/सीएचसी/एफआरयू/जिला या राज्य अस्पताल के सामान्य वार्ड में प्रसव कराने वाली सभी बीपीएल/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) महिलाएं
एलपीएस और एचपीएसमान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में बीपीएल/एससी/एसटी महिलाएं

 

संस्थागत प्रसव के लिए नकद सहायता (रुपये में)

विभिन्न श्रेणियों की माताओं के लिए नकद पात्रता इस प्रकार है:

वर्ग ग्रामीण क्षेत्र  कुलशहरी इलाका कुल
 माँ का पैकेजआशा का पैकेज* माँ का पैकेजआशा का पैकेज**(राशि रुपये में)
एलपीएस1400600200010004001400
एचपीएस70060013006004001000

 

*आशा पैकेज रु. ग्रामीण क्षेत्रों में 600 रुपये शामिल हैं। एएनसी घटक के लिए 300 रुपये। संस्थागत प्रसव की सुविधा के लिए 300 रु.
**आशा पैकेज रु. शहरी क्षेत्रों में 400 रुपये शामिल हैं। एएनसी घटक के लिए 200 रुपये। संस्थागत प्रसव की सुविधा के लिए 200 रु.

‘जननी सुरक्षा योजना’ के लिए पात्रता (Eligibility Criteria for Janani Suraksha Yojna)

जननी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता को दो वर्गों में विभाजित किया गया है
(i) लो परफॉर्मिंग स्टेट (LPS )

  • योजना के अंतर्गत,वह सभी महिलाएं जिन का प्रसव सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों या फिर उप केन्द्रो (मुख्य रूप से ऐसे केंद्र जो राज्य द्वारा संस्थागत प्रसव के लिए हो ) , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHCs-Primary Health Centre), सामुदायिक स्वास्थय केंद्र (CHCs- Cummulative Health Centre), FRUs, अथवा जिला अस्पताल का जनरल वार्ड और राज्य के हॉस्पिटल।
  • योजना के अंतर्गत उन सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजारने वाली और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को कवर किया जाएगा जिन का प्रसव सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या फिर प्राइवेट एक्रीडिएटेड इंस्टिट्यूशन के माध्यम से हुआ है।

(ii) हाई परफॉर्मिंग स्टेट

  • जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत उन सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को कवर किया जाएगा जिनकी आयु कुछ भी हो।
  • योजना के अंतर्गत उन सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को कवर किया जाएगा जिन का प्रसव सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जैसे कि उप केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHCs-Primary Health Centre), सामुदायिक स्वास्थय केंद्र (CHCs- Community Health Centre), FRUs, अथवा जिला अस्पताल का जनरल वार्ड और राज्य के हॉस्पिटल ,या फिर प्राइवेट एक्रीडिएटेड इंस्टिट्यूशन के माध्यम से हुआ है।

‘पीएम जननी सुरक्षा योजना’ दस्तावेज (Documents)

  1. आधार कार्ड (UIDAI)
  2. सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट
  3. जे एस वाई कार्ड
  4. महिला का बैंक अकाउंट नंबर
  5. बीपीएल राशन कार्ड (BPL- Below Poverty Line)
  6. निवास का पता (Address Proof )
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. मोबाईल नंबर

”पीएम जननी सुरक्षा योजना” आधिकारिक वेबसाइट

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.nhm.gov.in है। इस लिंक पर आप जाकर आवेदन कर सकते है।

आशा की भूमिका (Role of ASHA)

निम्न प्रदर्शन करने वाले राज्यों में JSY के तहत लाभों का उपयोग करने के लिये गरीब गर्भवती महिलाओं की मदद हेतु ‘आशा’ मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भूमिका अहम् होती है।

1. अपने क्षेत्र में उन गर्भवती महिलाओं की पहचान करना जो इस योजना से लाभ के लिये पात्र हैं।

2. गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लाभों के बारे में बताना।

3. गर्भवती महिलाओं की पंजीकरण में मदद करना और कम-से-कम 3 प्रसव पूर्व जाँच प्राप्त करना, जिसमें टिटनेस के इंजेक्शन एवं आयरन फोलिक एसिड की गोलियाँ शामिल हैं।

4. JSY कार्ड और बैंक खाता सहित आवश्यक प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में गर्भवती महिलाओं की सहायता करना।

5. गर्भवती महिलाओं के लिये अलग-अलग सूक्ष्म जन्म योजना तैयार करना, जिसमें उन निकटवर्ती स्वास्थ्य संस्थाओं की पहचान करना शामिल है जहाँ उनको प्रसव के लिये भेजा जा सकता है।

6. टीबी के खिलाफ BCG टीकाकरण सहित, नवजात शिशुओं के लिये टीकाकरण की व्यवस्था करना।

7. प्रसवोत्तर यात्रा के लिये जन्म के 7 दिनों के भीतर महिलाओं से मिलना।

8. परिवार नियोजन को बढ़ावा देना।

”जननी सुरक्षा योजना ”में आवेदन कैसे करें ?/ पीएम Janani Suraksha Yojna Online Apply

  • योजना के लिए पात्र गर्भवती महिलाओ को Janani Suraksha Yojna 2023 के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जननी सुरक्षा योजना की Application Form PDF Download करना होगा । आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे महिला का नाम ,विलेज नाम ,पता ,आदि भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा और फिर आवेदन फॉर्म को आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपका फॉर्म सत्यापन किया जाएगा, कुछ दिनों के बाद लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिल जाएगा।

 

होमपेज (Home Page)Click here
अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)www.nhm.gov.in

 

FAQ

Q : प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना किसके द्वारा शुरू की गयी है ?

Ans. जननी सुरक्षा योजना 100 % केंद्र द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है।

Q : जननी सुरक्षा योजना के महिला कि उम्र कितने वर्ष होनी चाहिए?

Ans:– जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाली गर्भवती महिला कि आयु 19 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. इससे कम आयु कि महिलाये योजना का लाभ लेने एक लिए पात्र नही होगी।

Q : जननी सुरक्षा योजना का लाभ कोनसे वर्ग कि महिलाओ को मिलेगा?

Ans:- जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत उन सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को कवर किया जाएगा जिनकी आयु कुछ भी हो।
योजना के अंतर्गत उन सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को कवर किया जाएगा जिन का प्रसव सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जैसे कि उप केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHCs-Primary Health Centre), सामुदायिक स्वास्थय केंद्र (CHCs- Cummulative Health Centre), FRUs, अथवा जिला अस्पताल का जनरल वार्ड और राज्य के हॉस्पिटल ,या फिर प्राइवेट एक्रीडिएटेड इंस्टिट्यूशन के माध्यम से हुआ है।

Q : जननी सुरक्षा योजना में ग्रामीण क्षेत्र कि महिलाओ को कितनी धनराशी मिलेगी?

Ans:- जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिलाओ को केंद्र सरकार द्वारा 1400 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Q : जननी सुरक्षा योजना में शहरी क्षेत्र कि महिलाओ को कितनी धनराशी मिलेगी?

Ans:- जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिलाओ को केंद्र सरकार द्वारा 1000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Q : जननी सुरक्षा योजना से संबंधित जानकारी कहां से प्राप्त करें?

Ans. अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र या आशा कार्यकर्ता

Leave a comment