झारखण्ड : ‘आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे माननीय CM हेमंत सोरेन

वर्तमान में  हमारे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरन जी के शासनकाल में बहुत सी अच्छी-अच्छी योजनाओं का निर्वाहन किया गया है और उसमें से एक योजना ‘आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार आपके द्वार कार्यक्रम हैं। जिसके माध्यम से जो व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा हैं उसका भी विवरण सरकार के पास इस योजना के माध्यम से रहता हैं और जो व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं इस योजना के तहत उन्हें भी योजनाएँ दिलवाने की पूरी कोशिश की जाती हैं। झारखंड सरकार की योजना पुरानी योजना हैं मगर इस योजना से सरकार को काफी सफलता देखने को मिली हैं सरकार इस योजना को उन क्षेत्रों में फिर से निर्वाहन करने की कोशिश में लगा हैं जहाँ पर लोगों को लाभ प्राप्त नहीं हुआ’। विभिन्न इंडो-आर्यन भाषाओं में “झार” शब्द का अर्थ है ‘जंगल’ और “खण्ड” का अर्थ ‘भूमि’ है, इस प्रकार “झारखण्ड” का अर्थ वन भूमि है। “छोटानागपुर पठार” में बसा होने के कारण इसे “छोटानागपुर प्रदेश” भी बोलते हैं।

आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार

Table of Contents

आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार’ 2023:

योजना का नाम            आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार’ 2023
राज्य                           झारखंड
किसने शुरू की            मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने
प्रारंभ करने का समय    सन् 2021

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत:

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर पहली बार ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना को फिर से शिविरों के माध्यम से पंचायतों में लगाया जाएगा और योजना में वर्तमान कमियों का समाधान किया जाएगा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर 2021 के समय पर किया गया था यह डेट इसलिए भी चुनी गई थी क्योंकि इसी डेट को बिहार से झारखंड अलग हुआ था और इसी दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी होती हैं। झारखंड सरकार के तरफ़ से यह ऐलान कर दिया गया हैं कि यह योजना एक बार फ़िर से 24 नवंबर से शुरू होकर और 26 दिसंबर 2023 तक चलती रहेगी यह कार्यक्रम झारखंड के सभी पंचायतों में शुरू किया जाएगा जो शिविरों के माध्यम से वंछित वर्ग के कारणों का पता लगाकर उन्हें योजनाओं का लाभ कैसे मिल सके इसलिए सरकार ने नियम को कड़े कर दिये हैं और जो व्यक्ति अभी तक योजना के अंतर्गत उसका फायदा प्राप्त नहीं कर पाए हैं उन्हें योजना से जुड़ी बातें और योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जनकारी हो शिविरों से प्राप्त कर सकते हैं।

राज्यभर के 4351 पंचायत और 50 वार्ड में लगाए जायेंगे शिविर:

झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की उपस्थिति में हर जगह विशेष शिविर लगाया जाएगा। साहेबगंज के बरहेट स्थित गोपालडीह से पंचायत स्तरी इस योजना का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा हैं 24 November 2023 से होगी। अगर देखा जाए तो झारखंड सरकार का यह योजना जनता के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक सिद्ध होगी क्योंकि सरकार जनता के साथ interact कर पायेगी मतलब मिलकर कार्य कर सकेंगे और इस योजना के अंतर्गत जो शिविर लगाए जाएंगे यहाँ पर देखा जाएगा की कहाँ पर किसने योजना का लाभ उठाया हैं या किस व्यक्ति को योजनाएं प्राप्त नहीं हो पा रही या पहुँच नहीं पा रही वहाँ तक योजनाएँ पहुंचाने के लिए इन्हें शिविरों का निर्माण करवाया गया हैं और यह शिविर 26 दिसंबर तक 4351 पंचायतों में लगेंगे और समस्या का समाधान करेंगे।

योजना का उद्देश्य:

इस योजना के तहत अधिकारियों को प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगाना पड़ेगा और लोगों से मिलकर योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं या नहीं उससे जनकारी प्राप्त होंगी।
गरीब और जनजाति लोगों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे कि योजनाओं को आसानी से समझा पाएंगे।
इस योजना के होने से झारखंड के प्रत्येक वर्ग से मिलकर उनके कारणों के बारे में पता कर सकेंगे। कि किस प्रकार की समस्या सामने आ रही हैं।

योजना के लाभ और विशेषताएं:

इस योजनाओं के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को साइकिल के साथ दिया जाएगा नगद पुरस्कार।
प्रत्येक शिविरों में कल्याण मंच का भी निर्माण किया जाएगा जिसके माध्यम से शिविर में लाभुकों को योजनाओं से संबंधित लाभ और परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा जिससे जनता को फ़ायदा होगा।
बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु चलाये गए अभियान के तहत जाति प्रमाण पत्र को लमिनेशन करके प्रदान किया जायेगा।
स्वयं सहायता समूह क्लस्टर समूह के बीच में आई कार्ड धोती, कपड़ा और कंबल आदि का भी वितरण किया जाएगा।

इन शिविरों के माध्यम से नई और पुरानी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त किया जा सकता हैं:

पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित शिविरों में नयी योजना जैसे अबुआ आवास योजना, बिरसा सिचाई कूप योजना, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा से सम्बंधित मामले, गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जायेगा। जाति ,आय , जन्म, मृत्यु , दिव्यांगता प्रमाण पत्र में आवश्यक संशोधन, भूमि से जुड़े मामले, आयुष्मान कार्ड, आम जनो के सामाजिक-आर्थिक एवं बुनियादी जररतो से जुड़े मामले, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अन्तर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन, राजस्व अभिलेखों में संशोधन /परिमार्जन, आधार एवं राशन कार्ड में संशोधन, इलेक्ट्रिसिटी बिल से सम्बंधित शिकायतो का निवारण सहित अन्य जरुरी कार्यो का निष्पादन किया जाएगा। कुछ योजनाओं के लिए आवेदन भी लिए जा सकते हैं जिनका समाधान आपको एक हफ्ते के अंदर प्राप्त हों जाएगा।

निष्कर्ष (Conclusion):

झारखंड सरकार के द्वारा इस योजना के तहत जरूरतमंद को फायदा पहुंचाने के लिए एक बार फ़िर से पंचायतों में शिविरों को लगाने के लिए कहा गया हैं और यह भी बताया गया हैं कि जो व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित हुए हो इन शिविरों में आकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

(a)     विगत दो वर्षों से झारखण्ड सरकार द्वारा राज्यभर में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार‘ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें लाखों आवेदनों का समय पूर्वक निष्पादन किया गया। जहां पहले राज्य के सुदूर इलाकों में कोई पदाधिकारी नहीं जाता था, वहां, आज पदाधिकारियों को योजनाओं की गठरी बांध-बांध कर भेजा जा रहा है। इस क्रम में लाखों जरूरतमंद लोगों को सर्वजन पेंशन, सोना सोबरन धोती-साड़ी, हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री पशुधन तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि जैसी कई लोक-हितकारी योजनाओं से जोड़ा गया है।

(b)     इस वर्ष पुन: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर के बीच राज्यभर में इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को अबुआ आवास, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री पशुधन, सर्वजन पेंशन एवं अबुआ वीर अबुआ दिशोम जैसी योजनाओं के अंतर्गत लाभ देने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र भी निर्गत किये जाएंगे।

(c)     राज्य की जनता तक लाभ पहुँचाने के लिए विकास कार्यों को हमें मिलकर आगे बढ़ाना है। सरकार की योजना को अंतिम पायदान पर खड़े जनता मालिक के दरवाजे तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है। मैं चाहूंगा की इस अभियान से जुड़कर आप सरकार की योजनाओं का लाभ लें एवं अपील करूंगा कि अपने आस-पास के जरुरतमंद साथियों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

FAQ :

Q . 1     झारखंड में कौन कौन सी योजना चल रही है?

Ans .    (a )    मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना।
(b)    झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना।
(c)    झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना

Q . 2    झारखंड में पेंशन कब मिलेगी ?

Ans.     हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा झारखंड पुरानी पेंशन योजना को दोबारा से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत
सोरेन ने कर्मचारी हित में एक बड़ा एलान किया है। उन्‍होंने राज्‍य में एक बार फिर से यह योजना लागू करने की घोषणा कर दी है। सरकार द्वारा 15
अगस्त 2023 तक यह पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी।

Q . 3     झारखंड में विधवा पेंशन की राशि कितनी है?

Ans.     इस योजना के तहत जिस विधवा को कोई अन्य सरकारी अनुदान या पेंशन नहीं मिल रही है और उसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, उसे
600.00 रुपये (छह सौ) प्रति व्यक्ति प्रति माह की दर से भुगतान किया जाना है। प्लीज विजिट ऑफिसियल वेबसाइट रेगुलरली।

1 thought on “झारखण्ड : ‘आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे माननीय CM हेमंत सोरेन”

Leave a comment