”Ladli Behna Yojana: क्या नये मुख्यमंत्री के आने से एमपी में बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना? जानिए क्या कहा माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव  जी ने.”

Ladli Behna Yojana: क्या नये मुख्यमंत्री के आने से एमपी में बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना? जानिए क्या कहा माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव  जी ने.

मध्य प्रदेश में नये मुख्यमंत्री बनने के साथ ही महिलाओं की चिंता भी शुरू हो गई है क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश में कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है जिनमें से लाडली बहन योजना प्रमुख योजना है, मध्य प्रदेश के चुनाव में इस योजना ने जीत में बहुत बड़ा योगदान प्रदान किया है। शिवराज सिंह चौहान के सीएम पद से हटने के बाद प्रदेश भर की लाडली बहनों में निराशा है। अब ‘भैया’ शिवराज मध्य प्रदेश के मुखिया नहीं होंगे। महिलाओं को चिंता है कि अब ‘लाडली बहना योजना’ बंद हो सकती है। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री के तौर पर डॉ. मोहन यादव के नाम का एलान होने के बाद पत्रकारों ने उनसे वार्ता की। इस दौरान जब एक मीडियाकर्मी ने मुख्यमंत्री से,सरकार की सबसे महत्त्वाकांक्षी योजना ‘लाडली बहना योजना” को लेकर सवाल पूछा तो सीएम मोहन यादव तो वे सकारात्मक जवाब नहीं दे पाए। पत्रकारों ने भावी सीएम मोहन यादव से पूछा की क्या वह सरकार संभालने के बाद ‘लाडली बहना योजना’ को जारी रखेंगे या नहीं? इस पर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं देखूंगा कि योजना चलेगी या नहीं! जो अच्छी योजनाएं होंगी उसे हम जारी रखेंगे। मोहन यादव के इस जवाब के बाद से माना जा रहा है कि ‘लाडली बहना योजना’ को जारी रखने को लेकर सरकार की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

योजना का नाम ‘’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’
लाभार्थीराज्य की निम्न, मध्यमवर्गीय और गरीब महिलाएं
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
आर्थिक सहायता राशि1250 रूपए प्रतिमाह
राज्यमध्य प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800 और 181

 

Table of Contents

लाडली बहना योजना क्या हैं?

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” क्या है, अब तक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना को लांच करके इसका क्रियावयन किया जा रहा था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना। उन्होंने इस योजना के तहत जो मध्य प्रदेश की स्थाई निवास महिलाएं हैं उन्हें 1250 रुपये महीने में प्रदान करने की घोषणा की थी, जिससे वह अपने कार्यों को आसानी से कर सकेगी। यह योजना ऐसी योजना हैं जिसने मध्य प्रदेश के चुनावो में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

आइये संक्षिप्त में जानते है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है ?

लाडली बहना योजना की चर्चा अभी क्यों ?

”लाडली बहना योजना” की चर्चा अभी इसलिए हो रही हैं क्योंकि जब मध्य प्रदेश के चुनाव चल रहे थे, तो मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए इस योजना को लागू किया था। जैसा की आप सभी को विदित है कि डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है। मध्य प्रदेश के नये नवेले मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव से जब मीडियाकर्मी ने मध्य प्रदेश की सबसे महत्त्वाकांक्षी योजना ”लाडली बहना योजना” को लेकर सवाल पूछा कि क्या यह योजना लागू रहेगी या नहीं इस पर माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कहा कि मैं देखूंगा कि योजना चलेगी या नहीं! जो अच्छी योजनाएं होंगी उसे हम जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री के इस जवाब के बाद से माना जा रहा है कि ‘लाडली बहना योजना’ को जारी रखने को लेकर सरकार की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

”लाडली बहना योजना” के लिए पात्रता, ऐसी कौन सी महिलाएं पात्र ?

  • मध्य प्रदेश की ऐसी महिलाये जिनका जन्म , 01 जनवरी 1963 के पश्चात् परन्तु 01 जनवरी 2000 के बीच होना चाहिए।
  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र होंगीं।
  • लाडली बहना योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।
  • यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो, तो योजना अंतर्गत वह अपात्र होगी।
  • आयकर दाता से आशय ऐसे व्‍यक्ति से है, जिसके द्वारा विगत वर्ष में आयकर योग्‍य आय होने के कारण आयकर रिटर्न दाखिल किया हो।
  • योजना केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलायों के लिए ही है ।
  • आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्‍डल/स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी।
  • आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्‍यम से नियोजित कर्मचारी पात्र होंगी।
    महिला के मात्र आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी होने के कारण वह अपात्र नहीं होगी।
  • आवेदिका सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता है एवं आवेदिका को 600 रुपए की राशि मासिक प्राप्त हो रही है तो ऐसे में 400 रूपए की शेष राशि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जोडकर दिए जायेंगे।
  • आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधि है तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य पंच एवं उपसरपंच होने पर आवेदिका योजना का पात्र होगी।
  • योजना में आवेदन करने की हकदार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और जनरल कैटेगरी की महिलाएं होगी।
  • इस योजना में आवेदन करने वाली महिला की उम्र 1 जनवरी 2023 से न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होना चाहिए।
  • ऐसे महिलाएं जोकि 60 साल की उम्र पार करने के बाद भी किसी भी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के पास यदि 5 एकड़ से अधिक की जमीन हैं तो भी वे इस योजना में पात्र नहीं होंगी।
  • इसके साथ ही जिन परिवार के पास चार पहिया वाहन हैं उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana) में अब 21 साल की महिलाएं भी होंगी पात्र

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वह इस योजना के अंतर्गत साल में ₹15,000 महिलाओं को देंगे, साथ ही यह भी बताया गया था कि हर महीने में 1250 रुपये प्रदान किये जाएंगे और यह 1250 हर महीने की 10 तारीख तक हर लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आने वाली महिलाओं के खातों में आ जायेगे। मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत अब तक यह पात्रता रखी थी कि 23 साल से अधिक उम्र की शादीशुदा महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती है। परन्तु अब सरकार ने इसमें ऐसी महिलाएं जिनका विवाह 21 साल की उम्र में हो गया है, वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगी,अर्थात 21 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दस्तावेज (ESSENTIAL DOCUMENTS FOR MP Ladli Behna Yojana)

  • आवेदिका के पास परिवार समग्र आई डी
  • व्यक्तिगत समग्र आई डी
  • आधार कार्ड
  • स्वयं का आधार लिंक्ड डी बी टी बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओ टी पी भेजा जायेगा।
  • बैंक खाता डिटेल पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के लिए आवेदन

मध्य प्रदेश में एमपी लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करना के लिए आवेदन की प्रक्रिया सार्वजनिक रूप से प्रारम्भ हो गई है। लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए, पत्रक ग्राम पंचायत कार्यालय, वार्ड कार्यालय, योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में अथवा आंगनवाडी केन्‍द्र से नि:शुल्‍क प्राप्‍त किया जा सकता है। आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि ग्राम/ वार्ड में आयोजित होने वाले कैम्‍प में करानी होगी।लाड़ली बहना योजना फॉर्म pdf आप इस लिंक में क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसे भरकर एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी उसमे लगाकर कर वही पर सबमिट कर देना है। इस तरह से आपका आवेदन फॉर्म भर जायेगा।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अधिकारिक वेबसाइट (MP Ladli Behna Yojana Official Website)

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) को जारी किया गया है। योजना से सम्बंधित लाभार्थी सभी जानकारी यहाँ आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही आवेदन करने के बाद वे आवेदन की स्थिति की जाँच भी यहां से कर सकते है।

लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन शुल्क (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Application Fee)

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। अतः मध्य प्रदेश की पात्र महिलाएं जो इस योजना में आवेदन करने को इच्छुक है वे पूरी तरह से अवगत हो जाए की लाड़ली बहना योजना पूरी तरह से निःशुल्क है, अर्थात किसी तरह कोई भी फीस नहीं ली जा रही है।

लाडली बहना योजना में आवेदन की स्थिति देखें (MP Ladli Bahna Yojana Status Check)

लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति को देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करे, अधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ में मेनू वाले ऑप्शन में आवेदन की स्थिति वाला विकल्प मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

लाडली बहना योजना प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करें (Certificate Download)

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है, उन्हें सरकार की ओर से स्वीकृति पत्र दिया जा रहा है। यह स्वीकृति पत्र एक प्रकार का कन्फर्मेशन लेटर है जो यह सुनुश्चित करता है की आपका फॉर्म सम्बंधित विभाग तक पहुँच गया है और उसका सत्यापन भी हो गया है,और उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाली राशि प्रति माह जरुर मिलेगी। यदि आपके पास यह स्वीकृति पत्र नहीं पहुंचा है तो इसे आप अधिकारिक वेबसाइट में जाकर डाउनलोड भी कर सकते है। स्वीकृति पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार हैं –

  • लाभार्थी को स्वीकृति पत्र डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में मेनू बार (Menu Bar ) में जाकर आवेदन की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका पंजीयन नंबर (Registration No) या समग्र नंबर पूछा जायेगा उसे भरकर और कैप्चा कोड (Captcha Code ) प्रवेश करके ओटीपी के माध्यम से आपको खुद को सत्यापित करना होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और साथ ही यही पर आपको स्वीकृति पत्र डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा, उसे सेलेक्ट करके आप स्वीकृति पत्र डाउनलोड कर सकते है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का हेल्पलाइन नंबर (MP Ladli Behna Yojana Helpline Number)

राज्य सरकार द्वारा इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या फिर शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जोकि 0755-2700800 है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 181 भी शुरू किया गया है। दिए गए नंबर पर कॉल करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और अगर आपको कुछ शिकायत है तो वो भी दर्ज कर सकते है।

क्या लाड़ली बहना योजना आगे भी जारी रहेगी?

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री मनोनीत किया गया है, 13 दिसंबर बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री के तौर पर डॉ. मोहन यादव के नाम का एलान होने के बाद पत्रकारों ने उनसे वार्ता की। इस दौरान एक मीडिया कर्मी ने यह सवाल किया कि क्या मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी  ”लाडली बहना योजना” को उनके कार्यकाल में भी कार्यान्वित रहेगी, पत्रकारों के सवाल के जवाब पर उन्होंने जवाब दिया कि जो भी योजनाए राज्य के लिए अच्छी रहेगी उन्हें लागू किया जायेगा। शपथ ग्रहण समारोह हो जाने के बाद देखा जायेगा कि मुख्यमंत्री द्वारा कौन कौन से महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं।

 

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
एमपी अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

 

FAQ

Q : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को शुरू करने वाला कौन सा राज्य है ?

Ans : मध्य प्रदेश

Q : मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के अंतर्गत कितनी राशि लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी ?

Ans : प्रति महीने 1250 रूपये

Q : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू करने की घोषणा किसने की?

Ans : माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Q : एमपी लाड़ली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 0755-2700800 और 181

Q : एमपी लाड़ली बहना योजना का लाभ कब से मिलेगा?

Ans : जून 2023 से मिलना शुरू हो गया है

Q : एमपी लाड़ली बहना योजना का लाभ कब तक मिलेगा?

Ans : सरकार द्वारा योजना की तिथि को समय समय पर बढ़ाया जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करते रहे।

Q : एमपी लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

Ans : https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx

Q : लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब से चालू होगा?

Ans : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का तीसरा चरण 10 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा।

Q :मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना क्या है?

Ans : क्या है लाडली बहना योजना? मार्च, 2023 में शुरू की गई इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन, उनकी सेहत और पोषण में सुधार और परिवार में ज्यादा मजबूत स्थिति बना पाने में मदद करने के लिए हर महीने 1,250 रुपये देती है. ये रकम आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक दी जाती है।

Leave a comment