‘ यूपी में आकांक्षी नगर योजना के तहत सीएम फेलोशिप प्रोग्राम 2023: (UP CM Fellowship in Hindi) Apply Online

‘यूपी मुख्यमंत्री नगरीय फेलोशिप कार्यक्रम 2023: (UP CM Fellowship in Hindi) Apply Online

UP आकांक्षी नगर योजना (ए एन वाई ) 2023:सीएम फेलोशिप कार्यक्रम,

मुख्यमंत्री नगरीय फेलोशिप कार्यक्रम 2023 का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू Apply Online : यूपी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम 2023,Aakankshi Nagar Yojna Mukhyamantri nagriya Fellowship Karyakram , Online Apply, Form pdf, Official Website, Registration, Eligibility, Documents, Helpline Number (मुख्यमंत्री नगरीय फेलोशिप कार्यक्रम हेतु पात्रता मापदंड) (उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री नगरीय फेलोशिप कार्यक्रम) (ऑनलाइन आवेदन, शिकायत नंबर, हेल्पलाइन नंबर, ग्रामीण, फॉर्म pdf, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज)

 

यूपी राज्य के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका फायदा बहुत से लोगों को प्राप्त भी हो रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आकांक्षी विकास खंड की तर्ज पर अब ‘आकांक्षी नगर योजना (ए एन वाई )’ के अंतर्गत सीएम फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश सरकार के नगरीय विकास विभाग ने प्रदेश के विकास की दिशा में एक और कदम उठाते हुए ‘आकांक्षी नगर योजना’ के तहत 4 दिसंबर 2023 से ‘सीएम फेलोशिप प्रोग्राम’ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश, आकांक्षी नगर योजना (ए एन वाई ) जैसी विकास परियोजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है। अब इस पहल के साथ ही, उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जो युवाओं और नागरिकों को नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय भागीदार बनाने का मौका दे रहा है। इस योजना में किस प्रकार से आवेदन कर सकेंगे और योजना के लिए पात्रता क्या होगी तथा दस्तावेज क्या लगेंगे, पूरी जानकारी आर्टिकल में दी हुई हैं। आर्टिकल में आप जानेंगे कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना क्या है और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें।

Table of Contents

यूपी मुख्यमंत्री नगरीय फेलोशिप कार्यक्रम 2023(UP CM Fellowship Program)

योजना का नामआकांक्षी नगर योजना (ए एन वाई )
राज्यउत्तर प्रदेश
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
लाभार्थीयूपी के निवासी (विधार्थी जिन्होंने विशिष्ट  क्षेत्र में स्नातक किया है)
उद्देश्यनगरीय निकायों का विकास के साथ साथ युवाओ को सरकार साथ नीति, प्रबंधन,कार्यान्वयन ,निगरानी कार्यो में प्रतिभाग करने एवं आकांक्षी नगर योजना के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान है।
कार्यक्रमपूर्णकालिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन04 Dec 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttp://anyurban.upsdc.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0522-2237707

 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम 2023 क्या है? (What is UP CM Fellowship Program)

उत्तर प्रदेश सरकार की ‘आकांक्षी नगर योजना’ के तहत सीएम फेलोशिप कार्यक्रम’ एक महत्वपूर्ण कार्ययोजना है, जिससे शहरी विकास (Urban Development ), योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में युवाओं को सक्रिय रूप से शामिल किया जाएगा। यह अवसर नागरिकों को (जो किसी विशेष क्षेत्र में ग्रेजुएशन किये हो एवं उनका इस योजना में सेलेक्शन हो जाने पर ही आपको यह अवसर मिलेगा) आत्मनिर्भर , नवाचार और विकास में योगदान करने की शक्ति प्रदान करता है, जो प्रगति और विकास में सकारात्मक परिणामों की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। यही नहीं बेहतर प्रदर्शन वाले सफल फेलोज को सरकारी क्षेत्र में प्लेसमेंट का अवसर मिल सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में, सीएम फेलोशिप प्रोग्राम एक केवल कार्यक्रम नहीं है, यह युवाओं के बीच उत्साह और प्रेरणा के बीच की कमी को समाप्त करने का मार्ग है। सीएम फेलोशिप प्रोग्राम साझेदारी और कौशल विकास का एक नया अवसर प्रदान करते हुए, उत्तर प्रदेश के नगरीय विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के उद्देश्य (Objective of UP CM Fellowship)

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आकांक्षी विकासखंड की तर्ज पर नगरों में भी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं और नागरिकों को नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय भागीदार बनाने का मौका देना है।
  • मुख्यमंत्री शहरी फ़ेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओ को सरकार के साथ नीति, प्रबंधन, कार्यान्वयन निगरानी के कार्यो में प्रतिभाग करने एवं आकांक्षी नगर योजना (एएनवाई) के क्रियान्वयन सहयोग प्रदान करने का एक अनूठा अवसर देना है।
  • शहरों में रोजगार के नए अवसर पैदा करना और बुनियादी शहरी सुविधाएं बढ़ाना है। सीएम फेलोशिप प्रोग्राम केवल कार्यक्रम ही नहीं बल्कि युवाओं के बीच उत्साह और प्रेरणा के बीच की कमी को समाप्त करने का मार्ग है।
  • मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम राज्य के युवाओं को साझेदारी और कौशल विकास का एक नए अवसर प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश की नगरीय विकास में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही राज्य में बेरोजगारी दर को कम करने में भी सहायता मिलेगी।
  • साथ ही साथ युवाओ को संगठन के साथ काम करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे व्यक्तित्व निखर कर सामने आएगा जो उनके भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

यूपी सीएम फेलोशिप कार्यक्रम की विशेषताएं एवं लाभ (Salient Features and Benefit of UP CM Fellowship Program)

  • सीएम फेलोशिप कार्यक्रम एक पूर्णकालिक जुड़ाव है और फेलोशिप कार्यकाल के दौरान किसी अन्य अध्ययन कार्यक्रम / रोजगार आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • चयन से पूर्व अधेयताओ से वैधानिक /क्षतिपूर्ति बांड भी लिया जायेगा, जिससे की चयनित अभ्यर्थी इस कार्यक्रम में न्यूनतम 01 वर्ष की सम्मिलित रहे।
    सीएम फेलोशिप के अंतर्गत चयनित होने पर अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश के 100 नगरीय निकायों में से किसी भी निकाय में स्थान्तरित किया जा सकता है।
  • फ़ेलोशिप कार्यक्रम कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात स्थायी सेवा / रोजगार की गारंटी नहीं देता है।
  • चयनित उम्मीदवारों को दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमे प्रथम सप्ताह में सामान्य दिशा निर्देश एवं द्वितीय सप्ताह में सम्बंधित विषय पर प्रशिक्षण प्रदान जायेगा।
  • प्रशिक्षण में IIT और IIM जैसे संस्थानों के विशेषज्ञो द्वारा लेक्चर आयोजित किये जायेगे।
  • मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 30,000/प्रति माह का भुगतान किया जायेगा।
  • इसके अतिरिक्त स्थल निरिक्षण हेतु अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये का प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा।
  • विभाग द्वारा टेबलेट न प्रदान किये जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों को रुपये 15,000/ की एकमुश्त राशि टेबलेट खरीदने हेतु दी जाएगी।
    चयनित अभयर्थियो को यथासंभव आवासीय सुविधा प्रदान की जा सकेगी।
  • सीएम फ़ेलोशिप प्रोग्राम के तहत चयनित आवेदक को काम से काम एक वर्ष के लिए स्थायी रूप से राज्य सरकार के साथ काम करना होगा।
  • आकांक्षी नगर योजना मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत अर्बन प्लानिंग एक अहम् हिस्सा होगा।
  • सीएम फेलोशिप कार्यक्रम एक पूर्णकालिक जुड़ाव है और फेलोशिप कार्यकाल के दौरान किसी अन्य अध्ययन कार्यक्रम / रोजगार आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • अवकाश: आनुपातिक आधार पर एक वर्ष में 12 दिन की छुट्टी प्रदान की जाएगी, जिसकी पूर्व अनुमति अधिशासी अधिकारी /जिलाअधिकारी से प्राप्त करनी होगी।

‘आकांक्षी नगर योजना ‘ के तहत सीएम फेलोशिप कार्यक्रम के लिए पात्रता (Eligibility Criterion for CM Fellowship karyakram)

  • सीएम फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% स्कोर के साथ संबंधित क्षेत्र में स्नातक या उच्चतर डिग्री होनी चाहिए।
  • पोर्टल पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार आवेदकों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदकों को कंप्यूटर के साथ ही सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पर काम करने की योग्यता होनी चाहिए।
  • हिंदी (देवनागरी लिपि) बोलने और लिखने में दक्ष होना चाहिए।
  • उद्देश्य का विवरण को कड़े साहित्यिक चोरी/ प्लागियारिज्म परीक्षण से गुजरना होगा।
  • आवेदकों के पास उत्कृष्ट कंप्यूटर कौशल और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों पर काम करने की क्षमता और संचार कौशल भी होना चाहिए। डेटा विश्लेषण में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जा सकती है।
  • उम्मीदवारों के लिए फील्ड वर्क में काम करने के इच्छुक होना अनिवार्य है।

ऐसे आवेदक, जिन्होंने प्रतिष्ठित संस्थानों से निम्नलिखित क्षेत्रो में स्नातक की पढाई पूर्ण किया हो, वे ही फ़ेलोशिप कार्यक्रम के लिए चयनित किया जायेगा।

  • शहरी नियोजन /डिज़ाइन/ विकास वास्तुकला       आवास प्रबंधन।
  • प्रबंधन।
  • इंजीनियरिंग/भूगोल
  • पर्यावरण एवं जलवायु
  • स्वास्थ्यस्वच्छता पोषण ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा
  • कौशल /उधमिता विकास
  • विरासत / वास्तुकला सरंक्षण, पर्यटन और संस्कृति
  • डाटा साइंस, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, आईटी,आईटीईएस,मशीन लर्निंग, डाटा गवर्नेंस आदि।
  • अर्थशास्त्र, बैंकिंग, वित्त और कर राजस्व
  • सार्वजनिक नीति और शासन

 

उत्तर प्रदेश सीएम फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड (UIDAI)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10th, 12th,Graduation)
  • यदि विकलांग है तो सर्टिफिकेट
  • अन्य दस्तावेज

IMPORTANT NOTE- मुख्यमंत्री फेलोशिप’कार्यक्रम हेतु  सामान्य निर्देश                                            Click Here

 

‘यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप’ योजना में आवेदन कैसे करे

आवेदन पत्र भरने से पहले कृपया निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखें

  • यदि आवेदक ने शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी का विकल्प चुना है, तो कृपया विकलांगता का प्रमाण पत्र अपलोड करें। विकलांगता प्रमाण पत्र को केवल पीडीएफ प्रारूप में ही स्कैन और अपलोड किया जाना है, जिसका साइज<500 केबी होना चाहिए।
  • सफेद बैकग्राउंड वाली एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अपलोड करें। फोटो का प्रारूप JPG या JPEG होना चाहिए तथा साइज<50 केबी होना चाहिए ।
  • सफेद बैकग्राउंड के साथ हस्ताक्षर अपलोड करें। हस्ताक्षर का प्रारूप JPG या JPEG तथा साइज < 30KB होना चाहिए।
  • शैक्षणिक विवरण भरते समय 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट/प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। जिन आवेदकों ने पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, उन्हें पोस्ट-ग्रेजुएशन से संबंधित अपनी मार्कशीट / सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। स्कैन प्रमाण पत्र का प्रारूप केवल पीडीएफ होना चाहिए तथा साइज<500 KB होना चाहिए ।
  • कंप्यूटर/सॉफ्टवेयर ज्ञान का विवरण भरते समय कृपया आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें। स्कैन किए गए प्रमाणपत्रों का प्रारूप केवल पीडीएफ होना चाहिए तथा साइज<500 केबी होना चाहिए ।
  • प्राप्त पुरस्कारों/सम्मानों का विवरण भरते समय कृपया आवश्यक प्रमाण अपलोड करें। फाइल का प्रारूप केवल पीडीएफ होना चाहिएतथा साइज<500 केबी होना चाहिए ।
  • पूर्व में प्राप्त छात्रवृत्ति/अध्येतावृत्ति का विवरण भरते समय, यदि कोई हो, कृपया आवश्यक प्रमाण अपलोड करें। फाइल का प्रारूप केवल पीडीएफ होना चाहिए तथा साइज<500 केबी होना चाहिए।
  • समस्त विवरण भरने के उपरान्त अभ्यर्थी FINALSUBMIT बटन पर क्लिक करें। FINALSUBMIT बटन क्लिक करने के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सूचना में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
  • समस्त विवरण भरने के उपरान्त अभ्यर्थी FINALSUBMIT बटन पर क्लिक कर फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त माना जायेगा।

STEP 1:

जब आप   आधिकारिक वेबसाइट http://anyurban.upsdc.gov.in/  पर क्लिक करेंगे तो वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन होगा जो इस प्रकार होगा।

STEP 2:

सामान्य निर्देश पढ़कर बॉक्स में टिक कर आगे बढे पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा –

 

STEP 3:

इस पेज पर डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करे ,आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा। होम पेज पर जाकर दाएं साइड में एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करे।

यूपी ‘आकांक्षी नगर योजना सीएम फेलोशिप कार्यक्रम’ हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) – 0522-2237707(During Office Hours only) 

Email:  cmfellowship.upsdc@gmail.com

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटhttp://anyurban.upsdc.gov.in/

 

FAQ

Q : आकांक्षी नगर योजना सीएम फेलोशिप कार्यक्रम कौन से राज्य में शुरू हुई है?

Ans : उत्तर प्रदेश

Q : मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप कार्यक्रम योजना की शुरुआत किसने की?

Ans : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Q : मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप कार्यक्रम योजना के तहत कितने निकायों का सिलेक्शन किया जाएगा?

Ans : 100

Q :सीएम फैलोशिप के लिए कौन पात्र है?

Ans. उम्मीदवार को न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए।

Q : सीएम फैलोशिप के लिए आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए ?

Ans 40 वर्ष।

Q : मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम में कितना मानदेय मिलेगा?

Ans. 30,000 रुपये प्रतिमाह

 

 

Leave a comment